चंडीगढ़/नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लिया है. जो कुश्ती करने वाले खिलाड़ियों और कोच को जानना बेहद जरूरी है. कुश्ती संघ ने फैसला लिया है कि अगर राष्ट्रीय शिविर और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान किसी भी पहलवान के डोप टेस्ट के परिणाम सकारात्मक पाए जाते हैं, तो न केवल एथलीट बल्कि शिविर में सभी प्रशिक्षिकों को भी दंडित किया जाएगा.
डोप टेस्ट में मिले संदिग्ध तो खिलाड़ी सहित कोच पर भी होगी कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर - new delhi
शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ ने डोपिंग को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं. जिनके तहत डोपिंग में संदिग्ध पाए जाने पर फेडरेशन उचित कार्रवाई कर सकता है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
साथ ही भारतीय कुश्ती संघ ने ये भी फैसला किया है कि अगर कोई ट्रेनर किसी रेसलर को संदिग्ध पाता है या कोई रेसलर किसी ट्रेनर के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो वह फेडरेशन को सूचित कर सकता है. इस संबंध में फेडरेशन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.