चंडीगढ़: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल है. जंग की शुरुआत होते ही यूक्रेन में फंसे (Indian medical student stuck in ukraine) भारतीयों की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल, यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय छात्र सहित अन्य प्रवासी भारतीयों (Indian in ukraine) की फंसे होने की सूचना है. भारत सरकार इन भारतीय लोगों को यूक्रेन से निकालने में लगी हुई है, लेकिन अभी के स्तर पर उनकी कोई भी कवायद सफल होती दिखाई नहीं दे रही है.
ऐसे में यूक्रेन में फंसे छात्र वीडियो संदेश भेजकर भारत सरकार से सलामती की गुहार लगा रहे हैं. यह छात्र इस वीडियो संदेश में बस एक ही बात कह रहे हैं कि 'भारत सरकार हमें बचा लो". यूक्रेन और रूस के विवाद के बीच कई भारतीय छात्र खुद की सलामती के लिए हॉस्टल के बेसमेंट में छिपने को मजबूर हैं. वहीं कई छात्र मेट्रो के बेसमेंट या फिर बंकरों में छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इन छात्रों के बीच डर और दहशत का माहौल है.
इन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है. वहीं इनके खाने-पीने का राशन भी बमुश्किल बचा हुआ है. यूक्रेन की गंभीर स्थिति के बीच फंसे इन छात्रों का कहना है कि यहां की एंबेसी की तरफ से किसी तरह की कोई मदद फिलहाल नहीं मिली है. भारत की एंबेसी इन छात्रों को लगातार पोलैंड और हंगरी के रास्ते सुरक्षित भारत पहुंचाने की बात कर रही है, लेकिन फिलहाल इन रास्तों पर किसी भी वक्त जंग के चलते शेलिंग हो सकती है.