हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अलर्टः हरियाणा के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना - मौसम विभाग अलर्ट हरियाणा

मौसम विभाग ने हरियाणा के इन जिलों में अगले कुछ समय में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

india meteorological department alert for haryana
मौसम अलर्ट हरियाणा

By

Published : Aug 25, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 6:06 PM IST

चंडीगढ़:भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ इलाकों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है. जिन इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने चिंता जताई है. उसमें हरियाणा के भिवानी, मानेसर, गुरुग्राम, हिसार, हांसी और महम शामिल हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो घंटो में घने बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने ये नहीं बताया कि हवा की गति क्या रहेगी? मौसम विभाग के अनुसार बादल भी गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. जिसको देखते हुए लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

पिछले कुछ दिनों के मौसम पर नजर डालें तो मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. मंगलवार को भी मौसम विभाग की और से तेज बारिश की संभावना जताई गई, इससे करीब एक सप्ताह पहले भी मौसम विभाग ने हरियाणा को अलर्ट किया था और अब फिर से बदलते मौसम को देखते हुए अलर्ट होने को कहा गया है.

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में आंधी बारिश से बुरे हाल हैं. बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घर पानी में बह गए हैं. लोगों के पास ना तो खाने के लिए कोई सामान बचा है और ना ही रहने के लिए घर जिसको देखते हुए मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:-कौन से बिल होंगे पेश, किन मुद्दों पर होगी चर्चा? डिप्टी स्पीकर ने खास बातचीत में बताया

Last Updated : Aug 25, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details