चंडीगढ़ःचरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. किसानों के समर्थन में उतरी सर्व खाप आज किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी है.
विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए. सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है.
विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने अब हरियाणा सरकार को दिया समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर मंगलवार को फौगाट खाप की पंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने एक दिन पूर्व ही सांगवान खाप की पंचायत में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंने समर्थन वापसी की घोषणा की है.