बृजेंद्र ने दिया IAS के पद से इस्तीफा, हिसार से मिला है BJP का टिकट - अरविंद शर्मा और बृजेंद्र सिंह को टिकट
2019-04-14 12:46:16
हिसार से बृजेंद्र सिंह होंगे बीजेपी के उम्मीदवार
चंडीगढ़: बीजेपी ने आखिरी दो सीटों के लिए भी अपने योद्धा उतार दिए हैं. हरियाणा बीजेपी ने रोहतक और हिसार सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. रोहतक से अरविंद शर्मा और हिसार लोकसभा सीट से चौधरी बीरेंद्र सिंह के आईएएस बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है
बृजेंद्र सिंह कौन हैं?
बीजेपी ने हिसार लोकसभा सीट से बृदेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है. बृजेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बृजेन्द्र सिंह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. टिकट के ऐलान के बाद उन्होने सेवा निवृति के लिए आवेदन दे दिया है.बृजेंद्र 26 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए थे. बृजेन्द्र सिंह चंडीगढ़, पंचकूला और फरीदाबाद में डीसी भी रह चुके हैं.
लंबे वक्त से बेटे को राजनीति में लाना चाहते थे बीरेंद्र
बृजेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बीरेंद्र सिंह काफी वक्त से अपने बेटे को राजनीति में लॉन्च करना चाहते थे. 2014 में चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने हिसार सीट से बृजेन्द्र सिंह को कांग्रेस से टिकट दिलाने की काफी कोशिशें की. लेकिन आखिर में बृजेंद्र की जगह जयप्रकाश को टिकट दे दिया. बाद में चौधरी बीरेन्द्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.