चंडीगढ़/नई दिल्ली: देश को गर्व महसूस करवाने वाले एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन सम्मानित होंगे! बताया जा रहा है कि वायुसेना अब विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र प्रदान करने की सिफारिश करेगी. ये सम्मान युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.
बता दें कि परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का स्थान आता है. अभिनंदन को वीर चक्र देने की सिफारिश के अलावा एयरफोर्स ने पाक के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों के लिए भी वायुसेना मेडल का फैसला लिया है.