चंडीगढ़: हरियाणा में आज से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (haryana teacher eligibility test) का आयोजन होगा. 18 दिसंबर यानी आज और कल दो दिन में ये परीक्षा होगी. जिसे लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व संबंधित अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड (htet admit card) किए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि इस साल एचटेट परीक्षा में प्रदेश के 291 परीक्षा केंद्रों पर कुल एक लाख 87 हजार 951 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि अब से एचटेट की मान्यता केंद्रीय परीक्षा सीटेट के बराबर होगी. 18 दिसंबर यानी आज लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से लेकर 5:30 बजे तक संचालित होगी. जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों (htet exam center in haryana) पर 70 हजार 733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. वहीं 19 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में (htet exam timing) सुबह 10 बजे से 12:30 तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा होगी. जिसमें 267 परीक्षा केंद्रों पर 77 हजार 510 एवं सांयकालीन सत्र में 3 बजे से लेकर 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39 हजार 708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में HTET की परीक्षा नकलरहित संचालन के लिए 149 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. एचटेट परीक्षा में ओएमआर सीट खाली छोड़ने के बाद परीक्षक खाली सीट पर काटा लगाएगा, पारदर्शिता के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी एवं ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. परीक्षा आरंभ होने से तीन घण्टे पूर्व पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध तथा धारा-144 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी.