हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET पास करने वाले युवाओं को मिली बड़ी राहत, अब इतने साल मान्य होगा प्रमाणपत्र - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा सरकार ने HTET पास करने वाले हजारों युवाओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने एचटीईटी के प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ा दी है. पांच साल की बजाय अब HTET प्रमाणपत्र सात साल तक के लिए मान्य होगा.

HTET

By

Published : Sep 17, 2019, 10:09 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले हजारों युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब HTET प्रमाणपत्र पांच साल के बजाय सात साल तक के लिए मान्य होगा. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस फैसले से वर्ष 2014 में एचजीईटी पास करने वाले 8072 जेबीटी , 9316 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और 5770 पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) को फायदा होगा जिनके प्रमाणपत्र की वैधता पहली मार्च को खत्म हो गई थी. इन युवाओं को ये चिंता थी कि उन्हें भर्ती परीक्षा का मौका दिए बगैर ही उनके प्रमाणपत्र रद्दी का टुकड़ा बन गए हैं.

साल 2012 के बाद रेगुलर जेबीटी भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है. इसी तरह टीजीटी में भी सामाजिक अध्ययन, गणित, हिंदी विषयों की भर्ती का पांच साल तक कोई विज्ञापन नहीं निकला.

एचटीईटी एसोसिएशन लंबे समय से सरकार पर एचटीईटी प्रमाणपत्र की अवधि को बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थी. इसके चलते हाल ही में सरकारी स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक कर केंद्रीय अध्यापक पात्रता टेस्ट (सीटीईटी) की तर्ज पर एचटीईटी के प्रमाणपत्र की अवधि को सात साल करने का निर्णय ले लिया गया.

एचटीईटी आयोजित करने का उद्देश्य देश में शिक्षा के क्षेत्र में गिरते मापदंडों में सुधार करते हुए शिक्षकों की तलाश करना है, ताकि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी साल में एक बार एचटीईटी लेता है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: सेकेण्डरी और सीनीयर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन पत्र 17 सितंबर से भरे जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details