चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. 21 और 22 अक्टूबर को 2 सत्रों में ग्रुप-डी की विभिन्न भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभी से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं, ताकि एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.
2 सत्रों में होगी परीक्षा: बता दें कि, ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी यानी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर ही एग्जाम देने होंगे. परीक्षा में अभ्यर्थियों को 1 घंटे 45 मिनट मिलेंगे. पहला सत्र सुबह एग्जाम 10 बजे से शुरू होगा और 11:45 बजे पहला सत्र समाप्त होगा. वहीं, परीक्षा का दूसरा सत्र 3 बजे शुरू होगा और शाम 4:45 बजे समाप्त होगा.