मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई HSGPC पदाधिकारियों की बैठक चंडीगढ़:चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अहम बैठक हुई. बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह असंद और उनके साथ एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य रमणीक से मान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:HSGPC को लेकर बोले सुखबीर सिंह बादल, धार्मिक स्थलों को आधुनिक महंतों से वापस लेने का समय आ गया, अकाली नेता दिल से कराएं मतदाताओं का पंजीकरण
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सीएम के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने भी शिरकत की. बैठक के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह असंद ने कहा कि आज की बैठक में (HSGPC Meeting with CM Manohar Lal) उन्होंने अपनी मांगों को सीएम के सामने रखा है. सीएम ने उनकी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि कि जिस तरह से अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें जो टर्म्स एंड कंडीशन बनाई गई है. उसमें से हमें जिन बातों पर आपत्तियां थी, उन आपत्तियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया. जिन्हें मुख्यमंत्री ने मान लिया है. चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को हिंदी भाषा में फॉर्म दिए जा रहे थे. जिन्हें अब पंजाबी भाषा में भी दिया जाएगा. अब तक हिंदी भाषा में जारी हुए फॉर्म भी मान्य होंगे. वोटर 18 साल के ऊपर का कोई भी सिख महिला या पुरुष साबुत स्वरूप पूर्ण गुरसिख ही वोट दे सकता है.
कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव के इस्तीफा देने पर रमणीक मान ने कहा कि इस्तीफे की वजह इस्तीफा देने वाले ही बता सकते हैं. लेकिन कमेटी का काम सुचारू रूप से चल रहा है. बहुत लोगों के ऊपर कमेटी की जिम्मेदारी है. जल्दी एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कमेटी की बैठक होगी. रमणीक सिंह मान ने कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक हमारी वोटर लिस्ट तैयार हो जाएगी. इसके बाद हरियाणा गुरूद्वारा इलेक्शन कमीशन का काम है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सिख समाज के प्रधान दीदार सिंह नलवी का आरोप- HSPGC का गठन एक्ट मुताबिक नहीं, नई कमेटी का गठन करे सरकार