दिल्ली/चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अनौपचारिक बैठक. बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसद, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहें.
पीएम को गाली देने की जगह कांग्रेस करती आत्मचिंतन, तो नहीं होती ऐसी हालत-अनिल जैन - बीजेपी की बैठक
हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि प्रचंड जीत के लिए सभी कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी ऐसे ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगी.
बैठक के बाद अनिल जैन ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अनौपचारिक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव और दूसरे मुद्दों पर चर्चा की गई. अनिल जैन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को विधानसभा की 90 में से 79 सीटों पर लीड मिली है. अनिल जैन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह से हरियाणा बीजेपी काम करेगी.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल जैन ने कहा कि अगर कांग्रेस ने पीएम मोदी को गाली देने की जगह पर जनता के बीच में जनता के हित की बात किया होता तो शायद कांग्रेस की ये हालत नहीं हुई होती.