हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

How to Get Kinnar Bhatta Benefits: किन्नरों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा ? - हरियाणा में किन्नरों को भत्ता

How to Get Kinnar Bhatta Benefits: किन्नरों को हरियाणा में सरकार भत्ता दे रही है. क्या आपको इस बारे में जानकारी है ? तो फटाफट जान लीजिए इससे जुड़ी वो हर जानकारी जिसके जरिए मिल सकता है इस योजना का पूरा फायदा.

How to Get Kinnar Bhatta Benefits in Haryana
किन्नरों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 19, 2023, 2:26 PM IST

चंडीगढ़ : क्या आप किन्नर हैं और हरियाणा में रहते हैं. लेकिन किसी वजह से आपकी आर्थिक सेहत अच्छी नहीं है तो बिलकुल टेंशन मत लीजिए क्योंकि हरियाणा सरकार किन्नरों के लिए भत्ता दे रही है जिससे आप पूरी तरह से मालामाल हो जाएंगे.

क्या है किन्नर भत्ता योजना ? :हरियाणा सरकार किन्नरों को हर महीने 2750 रुपए का भत्ता देती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ मानदंड बनाए हैं जिसकी शर्तें आपको पूरी करनी होंगी.

ये भी पढ़ें -How to Get Haryana Vidhwa pension : विधवाओं को हरियाणा सरकार दे रही पेंशन, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

योजना के लिए पात्रता :किन्नर भत्ता योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपका हरियाणा का निवासी होना जरूरी है. इसके अलावा भत्ते के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही आपका कहीं किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में कभी शामिल नहीं होना भी जरूरी मानदंडों में से एक है.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज :आपके पास आधार कार्ड के अलावा बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है. अप्लाई करने के दौरान आपको कलर फोटो के साथ अपना मोबाइल नंबर और सिविल सर्जन से किन्नर होने के बारे में सर्टिफिकेट भी देना होगा.

किन्नर भत्ते के लिए जरूरी दस्तावेज

ये भी पढ़ें -HOW TO GET HARYANA BONA BHATTA BENEFITS: बौनों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

योजना के लिए अप्लाई कैसे करें :आप ई- दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र में जाकर इसके लिए एप्लाई कर सकते है. योजना के लिए आप फॉर्म सीधे हरियाणा सरकार की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं - https://socialjusticehry.gov.in/hi/ फार्म/

कब से लागू हुई योजना :हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए किन्नर भत्ता स्कीम साल 2006 से लागू की गई. हरियाणा सरकार समय-समय पर इसमें बढ़ोतरी भी करती रहती है. शुरुआत में इसमें 300 रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाता था. साल 2015 में इसे बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति माह कर दिया गया. साल 2016 में इसे फिर बढ़ाकर 1600 रुपए, वहीं 2018 में 2000 रुपए, 2020 में 2250 रुपए, 2021 में 2500 रुपए कर दिया गया. वहीं 1 अप्रैल 2023 से इसे बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है. सभी किन्नरों के लिए ये योजना काफी फायदेमंद है. इसलिए बिना देर किए जरूर इस योजना का फायदा उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details