चंडीगढ़/गुरुग्राम:यौण शोषण मामले में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम (ram rahim) कोरोना संक्रमित हो चुका है. बीते दिनों उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया था जब उसकी तबीयत बिगड़ी थी. फिर बाद में 6 जून को स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया. मेदांता में उसका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वो पॉजिटिव मिला.
राम रहीम ने किया हंगामा
कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही राम रहीम को हनीप्रीत (honeypreet) की याद सताने लगी. राम रहीम मेदांता अस्पताल में ही हनीप्रीत से मिलने की जिद करने लगा. मिली जानकारी के अनुसार राम रहीम ने अस्पताल में काफी देर तक हनीप्रीत के लिए हंगामा भी किया. बाद में इसकी सूचना हनीप्रीत को मिली. हनीप्रीत भी देर शाम राम रहीम से मिलने पहुंच गई.
हनीप्रीत करेगी राम रहीम की देखभाल
अब जानकारी मिली है कि हनीप्रीत ने 15 जून तक के लिए राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में कार्ड बनवा लिया है. सोमवार सुबह 8:30 बजे से ही हनीप्रीत राम रहीम के कमरे में उसकी देखभाल कर रही है. बताया जा रहा है कि राम रहीम के ठीक होने तक हनीप्रीत ही उसकी देखभाल करेगी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हनीप्रीत और राम रहीम का रिश्ता क्या है?