हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर कांग्रेस के सवालों पर विज का जवाब, 'कांग्रेस का होने जा रहा है नाश' - ram mandir foundation ayodhya

गृह मंत्री अनिल विज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि देश के लोगों के लिए ये बहुत खुशी का दिन है. राम मंदिर के लिए किए गए आंदोलन में वो भी 19 दिन जेल में रहे थे. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

home minister anil vij reaction on congress question in ram mandir ayodhya
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Aug 4, 2020, 7:15 PM IST

चंडीगढ़: 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जानी है. जिस पर कांग्रेस की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से उठाए जा रही सवालों पर घेरते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईश्वर को जिस का नाश करना होता है, उसकी बुद्धि हर लेता है.

अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों की बुद्धि खराब हो चुकी है. जो इस ओर इशारा करता है कि उनका नाश होने वाला है. कल देश के लोगों के लिए बड़ा खुशी का दिन है.

राम मंदिर पर कांग्रेस के सवालों पर विज का जवाब, कहा-कांग्रेस का नाश होने जा रहा है

मंदिर आंदोलन में 19 जेल में रहे विज

अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बहुत लोगों ने कुर्बानी दी है. लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद ये मुकाम हासिल हुआ है. विज ने कहा 5 अगस्त का दिन सभी के लिए मंगलमय है और ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग खुशियां मनाएंगे दीप जलाएंगे, दीवाली मनाई जाएगी. विज ने कहा कि मैं अयोध्या के लिए हुए आंदोलन में दो बार जा चुका हूं. पहली बार लखनऊ में गिरफ्तार हुआ और 19 दिन उन्नव जेल में काटने पड़े.

अनिल विज ने यूपीएससी में हरियाणा के प्रदीप सिंह के प्रथम स्थान हासिल करने पर कहा कि चयनित हरियाणा के युवाओं को शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही एसईटी की रिपोर्ट पर गृह मंत्री ने कहा कि अभी 5 दिन रिपोर्ट पर अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को दिए हैं. मुझे जब रिपोर्ट पर जानकारी मिलेगी तो आपको अवगत करवाऊंगा.

ये भी पढ़ें:-टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आज से खुले हरियाणा के प्राइवेट और सरकारी कॉलेज

वहीं सुशांत मामले पर अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को बिहार पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए. विज ने कहा जांच एक दूसरे राज्यों में नहीं देशों में भी जाकर कई बार करनी पड़ती है. इसलिए सहयोग करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details