चंडीगढ़:जल्द ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा सफेद कुरता पाजामा छोड़ कर भगवा कपड़ों में और हाथ में चिमटा और पैरों में खड़ाऊ में दिखेंगे. ये बात प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कही. इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा आज काफी दुखी दिख रहे थे और एक दुख भरी कविता भी सुना रहे थे.
गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा गठबंधन सरकार पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस मौके पर खिलाड़ियों को लेकर हुड्डा के दिए बयान पर विज ने कहा कि उनके कार्यकाल में पिक एंड चूज की प्रणाली को अपनाया जाता था, उनके समय मे धर्म जाती और क्षेत्रवाद का बोलबाला था.
'ये हुड्डा राज नहीं है'
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे समय में सब कुछ वेबसाइट पर डाला गया है. किसको किस तरह और क्या लाभ मिलेगा वहां देखा जा सकता है. प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के हुड्डा के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि ये हुड्डा राज नहीं है, जहां एक एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने के बाहर आग लगानी पडे.