हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने किया स्वच्छता ऐप लॉन्च, ऐप पर शिकायत के बाद तीन घंटे में विभाग को करनी होगी सफाई

गुरुवार को शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने स्वच्छ हरियाणा एप लॉन्च किया. इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आसपास कूड़े के ढेर की फोटो अपलोड कर उस क्षेत्र की सफाई करवा सकेगा.

Home Minister anil vij launches cleanliness app and website
गृह मंत्री ने किया स्वच्छता ऐप लॉन्च

By

Published : Oct 1, 2020, 10:50 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने आज विभाग की एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप स्वच्छ हरियाणा का शुभारंभ किया. इनकी ऐप की सहायता से लोगों को स्वच्छता और वेबसाइट से प्रदेश की किसी भी नगर पालिका नगर परिषद और नियमों संबंधी जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसके तहत सभी नगर निगम नगर परिषद और नगर पालिकाओं की तरफ से स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत संपन्न भारत पर कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इस स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत 2 अक्टूबर को पंचकूला से मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे.

गृह मंत्री ने किया स्वच्छता ऐप लॉन्च, देखिए वीडियो

मंत्री अनिल विज कहा कि स्वच्छ हरियाणा मोबाइल ऐप राज्य में सफाई व्यवस्था के प्रमाण पत्र के तौर पर सिद्ध होगी. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली अस्वच्छ सड़क या गंदगी के ढेर की फोटो अपलोड कर सकता है. इसके मात्र 3 घंटे में विभाग की बैकअप टीमों की तरफ से उस स्थान की सफाई होने की तस्वीर दोबारा ऐप पर अपलोड हो जाएगी. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट खराब होने पर 24 घंटे में ठीक करना होगा. इन मामलों में ठेकेदार को 50 रुपये प्रति यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा.

निकाय मंत्री ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान राज्य में कूड़ा एकत्रित करना सड़क और नालों की सफाई और कचरे के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला नगर आयुक्त जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एचएसआईआईडीसी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व स्थानीय निकाय एकजुटता से इस अभियान को सफल बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर राज्य के सभी 88 निकायों की जानकारी उपलब्ध होगी. विज ने बताया कि राज्य के सभी नगर निगमों परिषदों और पालिकाओं को कूड़ा करकट बिंदुओं की पहचान कर उनकी सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, मरम्मत और सड़कों को कूड़ा मुक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस पखवाड़े के दौरान सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी आह्वान किया.

ये भी पढे़ं-नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details