चंडीगढ़:पुलिस को और मुस्तेद करने की जरूरत है, अगर पुलिस और मुस्तैद रहेगी तो जनता अपने घर की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करेगी और लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन किया जाएगा. ये बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कही.
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को चंडीगढ़ में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर लॉकडाउन को लेकर चर्चा की. बैठक में पुलिस की गतिविधि को और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
इस विषय पर बातचीत के दौरान अनिल विज ने बताया कि प्रदेश की पुलिस लॉकडाउन व अन्य कामों को लेकर मुस्तेद है, लेकिन लॉकडाउन को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस के पास 5778 शिकायतें लॉकडाउन को लेकर आई है जिसमें से 20151 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
विज ने कहा कि इसमें से 1509 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं, 6251 व्हीकल इंपाउंड किए गए हैं. वहीं 53 लोगों के खिलाफ अफवाएं फैलाने के मुकदमे दर्ज किए गए हैं.