चंडीगढ़: सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं. दूसरे राज्यों की तुलना की जाए तो हरियाणा अभी बेहतर स्थिति में है. हरियाणा में रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के आस-पास है.
अच्छी बात ये है कि सूबे में फिलाहल सामुदायिक प्रसार के मामले नहीं हैं. राज्य में मामलों के दोगुने होने में भी 21 से 22 दिन का समय लग रहा है. जिस रफ्तार से मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उस रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जानें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने क्या कहा. भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नाकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान रोहतक में किया जा रहा है. जिसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है. अनिल विज ने कहा है कि कोविड-19 के मरीजों पर भारत बायोटेक द्वारा कोरोना वायरस का ह्यूमन ट्रायल के लिए पीजीआई रोहतक का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'
इसके लिए करीब 70 लोगों ने अपनी इच्छा से वैक्सीन के लिए पंजीकृत करवाया है. जैसा कि बताया गया है कि दवाई के ट्रायल से लोगों पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं आया जो कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है. हरियाणा में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 604 मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 27 हजार पार हो गई है.