हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिट एंड रन के पीड़ित परिवारों ने सुनाई आपबीती, नए कानून को बताया सही - चंडीगढ़ हिट रन घटनाएं

Hit And Run Victims In Chandigarh: एक तरफ ट्रक चालक नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोष जता रहे हैं, तो दूसरी तरफ हिट एंड रन से पीड़ित परिवार इसे सही बता रहे हें. चंडीगढ़ में हिट एंड रन के पीड़ित परिवारों ने आपबीती सुनाई. उन्होंने इस कानून को सही बताया है.

hit-and-run-victims-in-chandigarh-supported-new-law-road-accident-in-chandigarh
हिट एंड रन के पीड़ित परिवारों ने सुनाई आपबीती, नए कानून को बताया सही

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 10:20 PM IST

चंडीगढ़: नए हिंट एंड रन कानून का भले ही देशभर के ट्रांसपोर्टर विरोध कर रहे हैं. लेकिन जिन लोगों ने सड़क पर हिट एंड रन के मामलों में अपनों को खोया, उन्होंने इस नए कानून को सही बताया है. ऐसे कई परिवारों से जब इस मुद्दे पर उनका पक्ष जाना, तो उन्होंने कहा कि भले ही कोई कुछ कहे, लेकिन सड़क हादसों का दर्द केवल वो ही जानते हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है.

केस 1: मोहाली के डेराबस्सी की सोसायटी गुलमोहर सिटी के रहने वाले 49 साल के राजीव अरोड़ा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 7 फरवरी 2023 को पंचकूला के अमार्टेक्स लाइट प्वाइंट के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. राजीव के भाई कमलदीप अरोड़ा ने बताया कि हादसे के बार वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसका कुछ पता नहीं लग सका है. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान 10 फरवरी को उनके भाई की मौत हो गई. मामले में पंचकूला सेक्टर 20 पुलिस थाना में केस भी दर्ज कराया, लेकिन आरोपी का पता नहीं लग सका है. राजीव अरोड़ा के पास दो बच्चे हैं. जिसमें 21-22 वर्षीय बेटा-बेटी हैं. उनकी पत्नी गृहिणी हैं. कमलदीप अरोड़ा ने बताया कि अगर हिट एंड रन केस में ऐसा कड़ा कानून बनेगा, तो ऐसे मामलों में कमी आएगी. लोग लापरवाही से ड्राइव नहीं करेंगे और दूसरों की जान की परवाह करेंगे.

केस-2: पंचकूला के गांव नाडा साहिब निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई 25 वर्षीय सागर को अमार्टेक्स चौक पर एक इनोवा कार चालक ने टक्कर मार दी थी. जिससे उसके भाई की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने राहुल गोयल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनका भाई तो उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया. इस दुख को वो और उनका परिवार कतई कम नहीं कर पा रहा है. दीपक कुमार ने बताया कि भाई सागर अमरटैक्स स्थित एक बुलेट एजेंसी में काम करता था और वहीं से घर लौट रहा था. भाई की मौत का पता उन्हें अगली सुबह पंचकूला सेक्टर-6 सिविल अस्पताल से लगा, जबकि हादसा 27 नवंबर 2023 की रात को हुआ था. दीपक ने हिट एंड रन का नया कानून सही है. इससे इस तरह के हादसों में कमी आएगी.

केस 3: पंचकूला के गांव खड़ग मंगोली निवासी बाइक सवार 19 वर्षीय वीर की सड़क हादसे में मौत हो गई. मोटरसाइकिल को एक ऑटो ने टक्कर मार दी और उनकी बाइक पास से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गई. जिससे वीर की मौत हो गई. आज तक ऑटो चालक का पता नहीं लग सका है. परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है. वीर के पड़ोसी ने बताया कि वो बाइट पर अपने दोस्त आतिश के साथ जा रहा था. उस दौरान किसी ऑटो चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें वीर की मौत हो गई जबकि आतिश घायल हो गया. उन्होंने कहा कि पहले से ही इस तरह का कड़ा कानून होता, तो शायद ऐसा नहीं होता.

केस 4: पंचकूला स्थित अमरावती के समीप गांव दीवानवाला के रहने वाले प्रकाश चंद की 13 दिसंबर 2023 को कमांड टैंक चौक के पास बस की टक्कर से मौत हो गई. प्रकाश चंद के रिश्तेदार ने बताया कि सीटीयू बस का ड्राइवर नरेंद्र सिंह था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी बस चालक को पकड़ा या नहीं. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं, लेकिन सरकार ने हिट एंड रन संबंधी जो कानून बनाया है, वो बिल्कुल सही है. इससे भविष्य में वाहन चालकों की लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों पर रोक लग सकेगी और जाने-अनजाने हादसों को अंजाम देने वाले लोगों के जेहन में अन्य लोगों की सुरक्षा भी रहेगी.

बहरहाल ट्रक यूनियनों की हड़ताल के बाद केंद्र सरकार इस कानून पर विचार कर रही है. आमजन जहां इस कानून के पक्ष में हैं. वहीं ट्रक यूनियन इस कानून का विरोध कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए ड्राइवरों के विरोध के बीच हिट एंड रन कानून पर क्या है पीड़ितों की राय

ये भी पढ़ें: ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों के साथ गृह सचिव की बैठक सफल, हड़ताल खत्म करने की अपील

ये भी पढ़ें: ड्राइवर क्यों कर रहे हैं हिट एंड रन पर नए कानून का विरोध, अभी तक क्या है कानून? यहां जानिए सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details