हिसार: एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई सेवन सीटर विमान यात्रा पर फिहाल ब्रेक लग गया है. वहीं विपक्ष का कहना है कि हिसार की यह उड़ान केवल चुनाव में वोट लेने के लिए शुरू की गई थी और चुनाव के बाद यह उड़ान रोक दी गई है. वहीं हिसार से चुने गए विधायक डॉ कमल गुप्ता का कहना है कि धुंध, दीपावली पर चले पटाखे, पराली जलाने से हुए धुंए से विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ान बाधित हो रहा है, जिसका समय फिर से निर्धारित किया जाएगा और उसके बाद हिसार एयरपोर्ट से उडाने शुरू की जाएगी.
दो अठारह सीटर लेने की भी है योजना
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के साथ-साथ जयपुर, देहरादून, जम्मू और दिल्ली के लिए भी उड़ाने जल्द शुरू की जाएगी और प्रदेश सरकार इसके लिए प्रयासरत भी हैं. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दो अठारह सीटर विमान लेने की भी तैयारियां चल रही हैं.
विपक्ष पर कमल गुप्ता का पलटवार
वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि सामान्य ज्ञान की बात है 'कॉमन सेंस इज रेयर सेंस' जिसके पास जितना दिमाग हो उसका उतना ही इस्तेमाल करेगा.
उन्होंने कहा कि हिसार के एयरपोर्ट की तुलना दिल्ली के एयरपोर्ट से नहीं की जा सकती है. दिल्ली एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन हिसार एयरपोर्ट के पास ये सुविधा उपलब्ध नहीं है और ऐसी स्थिति में उड़ान नहीं भरी जा सकती है. इसलिए उड़ानों को फिलहाल बंद किया गया है. समय को फिर से तय करके उड़ानों को जल्द शुरू किया जाएगा.