चंडीगढ़: शहर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक राहगीर की जान ले ली. कार सवार कर्नल की बेटी ने सड़क क्रॉस कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी. इससे वो करीब 10 फुट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बावजूद इसके आरोपी लड़की नहीं रुकी और कार लेकर आगे बढ़ गई.
हादसा शनिवार देर रात सेक्टर-41 पल्सौरा चौक से सेक्टर-56 की ओर जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास हुआ. आरोप है कि इस बीच एक बाइक सवार ने जब ओवरटेक कर कार रुकवानी चाही तो आरोपित ने उसे भी टक्कर मारने की कोशिश की.
तेज रफ्तार BMW कार ने राहगीर की ली जान. ये भी पढ़ें-करनाल रोड से दो संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
हालांकि, रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने किसी प्रकार कार रुकवाई और आरोपित लड़की को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, घायल राहगीर को तुरंत पीसीआर की मदद से सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी.
इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने बताया कि आरोपित लड़की की पहचान 24 वर्षीय प्रभनूर के रूप में हुई है, जो मोहाली के सेक्टर-121 के एटीएस की रहने वाली है. आरोपी लड़की के पिता कर्नल कंवलजीत सिंह के नाम पर बीएमडब्ल्यू कार का रजिस्ट्रेशन है. पुलिस के अनुसार लड़की को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया गया.