चंडीगढ़: एचसीएस ज्यूडिशियल पेपर लीक विवाद अब दोबारा सवालों के घेरे में आ गई है. आंसर शीट पर आपत्ति दर्ज करते हुए इसे खारिज करने और नए सिरे से तैयार करने की अपील पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है.
कुरुक्षेत्र के रहने वाले स्नेहिल शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल जज जूनियर डिवीजन पद के लिए विज्ञापन जारी किया था. याची ने इसके लिए आवेदन किया और प्रारंभिक परीक्षा दी. इसके बाद आंसर शीट जारी की गई. जिस पर आपत्तियां मांगी गई. याची ने भी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई. लेकिन याची की आपत्तियों को नजरअंदाज कर फाईनल सूची मुख्य परीक्षा के लिए जारी कर दी गई. याची ने हाईकोर्ट से उसकी आपत्तियों को दर्ज कर नए सिरे से आंसर शीट जारी करने की अपील की और इसके मुख्य परीक्षा के लिए चयनित आवेदकों की सूची को दोबारा तैयार कराए जाने की मांग की.