चंडीगढ़: निकिता तोमर हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तौसीफ ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ये मांग की थी कि इस मामले में दोबारा से निष्पक्ष जांच हो. इसी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के जस्टिस सुदीप आहुलवालिया ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं.
क्या है निकिता तोमर हत्याकांड?
बता दें कि 26 अक्टूबर, 2020 को निकिता की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: दो महीने बीत जाने पर भी मांगों के लिए मंत्रियों के चक्कर लगा रहे हैं परिजन
कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.