हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज भी बारिश से राहत नहीं, अगले 2 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल - कुरुक्षेत्र बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आज यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और खतोली में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा के दूसरे जिलों में भी गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

heavy rain in yamunanagar and kurukshetra today
आज भी बारिश से राहत नहीं, अगले 2 घंटों में जमकर बरसेंगे मेघ

By

Published : Aug 17, 2020, 9:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सहित उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो आज यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और खतोली में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा के दूसरे जिलों में भी गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गौरतलब है कि हरियाणा में 1 जून से 14 अगस्त तक सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन कुछ दिनों से हरियाणा में जमकर मेघ बरस रहे हैं. मौसम विभाग में दर्ज बारिश के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सामान्य बारिश 285.4 मिलीमीटर की जगह 279.5 मिलीमीटर दर्ज हुई है, लेकिन मानसून की बारिश का वितरण एक समान न होने के कारण कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई जबकि पश्चिमी हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी जिलों और इस के आसपास के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश न के बराबर हुई.

ये भी पढ़िए:बारिश से जलमग्न हुई बहादुरगढ़ की सड़कें, प्रशासन के दावों की खुली पोल

मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त तक मानसूनी हवाओं की सक्रियता बनी रहेगी, इससे कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. यानी की 19 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन तब तक प्रदेश में बारिश जारी रहेगी.

बता दें कि पिछले दिनों से हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details