हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सभी सफाईकर्मी, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की हो कोरोना जांच: अनिल विज - हरियाणा की खबर

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश दिए कि फ्रंट फुट पर कोरोना वायरस लड़ने वाले सभी पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी जो सीधे लोगों के संपर्क में आते हैं. इन सभी की कोरोना वायरस जांच करवाई जाए.

health minister anil vij
health minister anil vij

By

Published : May 6, 2020, 8:04 PM IST

चंडीगढ़:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ डटे स्वास्थ्य, पुलिस, नगरपालिका और सफाई सहित सभी विभाग के कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी सराहना की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का जो भरोसा हम पर है. उसे हम टूटने नहीं देंगे. कोरोना से इस जंग को हम जरूर जीतेंगे. इस दौरान विज ने सभी अधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की. उन्हें पेश होने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली.

अनुज स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 लेबर रूम तैयार करवाया जाएं. ताकि कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में डिलीवरी के दौरान इधर-उधर भटकना ना पड़े. इसके अलावा उन्होंने सभी डायलिसिस सेंटर में एक मशीन कोविड-19 के लिए रिजर्व रखने के भी आदेश दिए.

विज ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के अलावा सामान्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों पर भी फोकस करेगा. इसके लिए सभी अस्पतालों की ओपीडी आरंभ कर दी जाएं ताकि मरीज इलाज के लिए परेशान ना हो. साथ ही विज ने टेस्टिंग का दायरा बढा़ने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

अनिल विज ने कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए डाक्टरों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के संक्रमण के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी सबसे पहले अपनी जांच करवाएं. सबसे पहले खुद को संक्रमण से बचाएं ताकि वे दूसरों को संक्रमण से बचा सकें. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी सरकार की ओर से मंजूर सिट्रा अप्रूव्ड पीपीई किट का ही प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details