चंडीगढ़:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ डटे स्वास्थ्य, पुलिस, नगरपालिका और सफाई सहित सभी विभाग के कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी सराहना की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का जो भरोसा हम पर है. उसे हम टूटने नहीं देंगे. कोरोना से इस जंग को हम जरूर जीतेंगे. इस दौरान विज ने सभी अधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की. उन्हें पेश होने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली.
अनुज स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 लेबर रूम तैयार करवाया जाएं. ताकि कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में डिलीवरी के दौरान इधर-उधर भटकना ना पड़े. इसके अलावा उन्होंने सभी डायलिसिस सेंटर में एक मशीन कोविड-19 के लिए रिजर्व रखने के भी आदेश दिए.