चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) एक बार फिर से सुधरते जा रहे हैं. अब धीरे-धीरे कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. वीरवार को प्रदेशभर से 188 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 837 हो गई है. वीरवार को हरियाणा के 8 जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं 14 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है.
इसके अलावा हरियाणा के दो जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. जिनमें महेंद्रगढ़ और जींद जिला शामिल हैं. सबसे ज्यादा 144 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 22 मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद ये दो जिले कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इन्हीं दो जिलों से सामने आ रहे हैं. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है.
वीरवार को साइबर सिटी में 144 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 125 मरीज ठीक भी हुए हैं. अभी भी गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 546 है. बात फरीदाबाद की करें तो यहां वीरवार को 22 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जो मरीजों की संख्या के मामले में गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है. फरीदाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 164 है. वहीं वीरवार को प्रदेशभर से 184 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
हरियाणा में अभी तक 10 हजार 621 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) भी पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. फिलहाल हरियाणा का रिकवरी रेट 98.86 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 4 करोड़ 35 लाख 00 हजार 626 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. वीरवार को पहली डोज 1 हजार 740 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 1 हजार 100 लोगों को लगी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP