चंडीगढ़ः हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के निर्णय को चुनौती देते हुए याचिकाएं हाईकोर्ट पहुंच रही हैं. पानीपत के ऐसे ही 17 स्कूलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सरकार के आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती
एडवोकेट पंकज मानी के माध्यम से याचिका दाखिल करते हुए इन प्राईवेट स्कूलों ने हरियाणा सरकार के आदेश को चुनौती दी है. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि भले ही वो गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं लेकिन उन्हें बंद करने के लिए तय प्रावधानों के अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं अपनाया जा सकता है.
ये है याचिकाकर्ता की मांगें
उनकी मांग है कि नियम के अनुसार सरकार उन्हें नोटिस दे और स्कूल नोटिस का जवाब देंगे. इसके बाद स्कूल का निरीक्षण किया जाए और जो भी खामियां हैं वो बताई जाए. इसके अलावा जांच के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के लिए तीन साल का समय दिया जाए और इस दौरान स्कूलों को छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी जाए.