चंडीगढ़: सोनीपत शराब घोटाले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह के भाई जितेंद्र की अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका पर गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के भाई और मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह की स्टेटमेंट मांगी है.
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में पिछली सुनवाई यानी कि 3 जुलाई को हरियाणा सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया था. सरकार ने बताया था कि मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह ने अपने बयान में अपने भाई का भी नाम लिया था. इसके साथ ही जितेंद्र का नाम एफआईआर में भी शामिल है.
कोर्ट को ये भी बताया गया कि जितेंद्र के खिलाफ विभिन्न आपराधिक गतिविधियों के तहत 14 मामले दर्ज हैं जो कि अभी भी विचाराधीन है. जिसके बाद हाई कोर्ट ने भूपेंद्र सिंह के बयान को ऑन रिकॉर्ड लाने के लिए कहा है. साथ ही जो मामले जितेंद्र के खिलाफ चल रहे हैं उनकी भी स्टेटस रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
ये मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र, सतीश, संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. भूपेंद्र के खिलाफ शराब तस्करी के 11, जितेंद्र के खिलाफ 6 और सतीश के खिलाफ 8 मामले पहले से ही दर्ज हैं.