चंडीगढ़:हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के गठन के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील लगातार हड़ताल पर हैं. एक तरफ वकीलों की हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट से ट्रिब्यूनल को केस ट्रांसफर करने की भी तैयारी चल रही है.
हड़ताल के बाद भी अभी तक बातचीत का रास्ता नहीं खुला है जबकि वकीलों ने चेतावनी दे दी है कि आगे विरोध और कड़ा करते हुए हड़ताल जारी रहेगी. मंगलवार सुबह पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने किसी भी बाहरी व्यक्ति को हाई कोर्ट में दाखिल नहीं होने दिया.
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकीलों ने कहा कि वो टकराव के लिए तैयार हैं और अपनी लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो फैसला लिया जा रहा है वो कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने इस दौरान एजी हरियाणा बलदेव राज महाजन को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि एजी ने अभी तक उनसे बातचीत की शुरुआत नहीं की है.
गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को लेकर वीरवार से हड़ताल पर हैं. इसको लेकर 1 दिन पहले सोमवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकीलों ने हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.