चंडीगढ़: हरियाणा के करीब 2 दर्जन हरियाणवी कलाकारों ने बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के इच्छा जाहिर की है. हरियाणा भर से आए हरियाणवी कलाकारों ने बीजेपी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के चंडीगढ़ आवास पहुंचकर मुलाकात की.
हरियाणा में बीजेपी के साथ दूसरी पार्टियों के विधायक और पूर्व विधायक लगातार जुड़ते नजर आ रहे हैं और हरियाणा में कहीं ना कहीं बीजेपी को मजबूती देते नजर आ रहे हैं. नेताओं के बाद अब कुछ कलाकार भी बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जुड़ने जा रहे हैं.
सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा भर से आए कलाकार बीजेपी सरकार के लिए प्रचार के इच्छुक हैं और प्रदेश भर में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करना चाहते हैं.
सुभाष बराला ने कहा कि कलाकारों को लगता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत उंगलियां उठ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश के हित सुरक्षित है. कलाकार चाहते है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. इसलिए इस अभियान में कलाकर जुटेंगे. इस दौरान सुभाष बराला के आवास पर कलाकारों ने हरियाणवी गीत और रागनियां भी गाकर सुनाई.