चंडीगढ़: पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस बीच कई नामी हस्तियां लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणवी कलाकर भी देश को जागरुक करने के लिए आगे आए हैं. हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
सपना चौधरी के अलावा इस वीडियो में हरियाणा की कई जानी-मानी कलाकार भी हैं. इस वीडियो में एक जट्टी, ऐनी बी, सोनिका सिंह, पूजा हुड्डा और अंजलि राघव भी हैं. वीडियो में सपना चौधरी सवाल पूछती हैं कि 'राम-राम इस टाइम पर थम सारियाने मास्क क्यों नी पहन राखा?'
सभी हरियाणवी कलाकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं और कह रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, ताकि आपके साथ-साथ पूरा देश सुरक्षित रहे. इसके साथ ही सभी हरियाणवी कलाकार एक दूसरे से दूरी बनाने और सभी कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने के लिए कह रही हैं.
ये भी पढ़िए:दो नन्हें मासूमों ने पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए अपने गुल्लक के सारे पैसे
वीडियो में कलाकार कह रही हैं कि अगर कोई जरुरतमंद दिखे तो उसकी मदद भी करनी है. साथ ही वीडियो के अंत में सभी कलाकार आर्मी, डॉक्टर्स, पुलिस, पूरे देश की सरकार और जनता का,सरकार के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद भी करती हैं.