नई दिल्ली/चंडीगढ़ :आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद हरियाणा में पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा से आम आदमी पार्टी में अलग-अलग राजनीतिक संगठनों के राजनेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को हरियाणवी सिंगर अनु कादियान और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना शर्मा खेमका ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. उन्हें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने टोपी और पटका पहनकर पार्टी में स्वागत किया.
वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर एक्ट्रेस कंगना शर्मा खेमका ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही देश और समाज के लिए कुछ करना चाहती थी. इसके लिए वह कॉलेज के दिनों में एनसीसी की मेंबर भी रहीं थी.
उन्होंने बताया कि उनका सपना आर्मी में जाने का भी था, लेकिन किसी कारणवश वह आर्मी में शामिल नहीं हो सकी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी में शामिल होकर प्रदेश और देश के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. इसके अलावा हरियाणवी गायक अनु कादियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे बेहतर पार्टी है.