चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले में हरियाणा के कानूनों से पंजाब का नाम हटाने की बात कही गई है. पंजाब से अलग हुए हरियाणा को 54 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हरियाणा के 237 कानून ऐसे हैं जो पंजाब के नाम से हैं.
अब हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब का नाम अपने कानूनों से हटाने के लिए एक कमेटी का गठन करवाया है. इसके लिए कानून एवं विधि निर्माण विभाग की कानून सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाने को कहा गया है जो 2 महीने में अपनी रिपोर्ट विधानसभा स्पीकर को देगी.
विधानसभा स्पीकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा के स्तर में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने हरियाणा की मुख्यसचिव एवं विधानसभा के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सामने आया कि 237 कानून अभी ऐसे हैं जो पंजाब के नाम से हैं. स्पीकर ने कहा कि इसके बाद इन नामों को हटाने के लिए एक कमेटी गठित करने को कहा गया है.