चंडीगढ़: भारी बारिश और तूफान के चलते चेन्नई के लोकप्रिय मरीना बीच में पानी भर गया है. इसके अलावा चेन्नई मौसम विभाग की ओर से आज तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश और हल्की आंधी के अलावा बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार घना कोहरा को लेकर आज हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के कई जिलों में कोहरा के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे नए एक तरह से जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है.
हरियाणा में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार, 5 दिसंबर को गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में घना कोहरे का दौर जारी रहेगा. बता दें कि सोमवार, 4 दिसंबर को भी उत्तर हरियाणा के सभी जिले, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के सभी जिलों के अलावा पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सभी जिलों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था.