चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम की उठापठक का दौर जारी है. एक बार फिर हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले कुछ दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक प्रदेश में 25 अप्रैल से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. 27 और 28 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. इस परिवर्तन को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का ताजा मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 25 अप्रैल को दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. हलांकि 25 अप्रैल को ज्यादा तेज बरसात नहीं होगी. वहीं 27 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चलने वाला है. बारिश के साथ ही गरज और चमक के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.