चंडीगढ़: हफ्ते की शुरुआत से ही मौसम विभाग द्वारा उत्तर भारत की कुछ राज्य में हल्की बारिश और लगातार बादल छाए रहने की आशंका जताई थी. ऐसे में 27 और 28 नवंबर को घने बादलों के साथ बारिश भी देखी गई. इस बदलते हुए मौसम की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस थी जो कुछ दिन पहले समुद्री तट से होते हुए उत्तर भारत की और बढ़ी थी. ऐसे में वीरवार कि सुबह एक बार भी हरियाणा राज्य के साथ लगते राज्यों में भी एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखा गया है.
हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट:मौसम विभाग के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को मौसम में बदलाव देख जाएगा. इस दौरान हलकी बारिश के साथ ठंडी तेज हवाएं में चलती रहेंगी. जिससे तापमान में गिरवट भी दर्ज कि जाएगी. मौसम विभाग दवारा हरियाणा के कुछ इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. ऐसे में हरियाणा के कालका, पंचकुला, कैंथल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं अम्बाला, यमुनागर, कैंथल के बाहरी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ हीं नरवाना, कलायत, गुहला, कालका, के साथ लगते जिलों में भी अचनाक तेज हवाए देखी जायँगी. जिनकी रफ्तार 30-40 किलो मीटर प्रति घंटा से चलेगी. इस बीच दिन में मध्यम वर्षा कि भी संभावना है.