चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने, बिजली चमकने और आंधी तूफान की भी संभावना है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार आज हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र जिले में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश से गर्मी से राहत मिलने वाली है.
इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर हरियाणा के कई इलाकों चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में बारिश होने वाली है. दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ हिस्सों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी और चरखी दादरी के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है.