चंडीगढ़: अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में कई डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने 17 से 20 मार्च तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहे वहीं 20 मार्च तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वहीं तापमान की बात की जाए तो हरियाणा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और 20 मार्च तक तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
पढ़ें:21 मार्च को पंचकूला में सीएम आवास का घेराव करेंगे अनुबंधित कर्मचारी, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
हरियाणा में बादलों के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दक्षिण पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में नमी बढ़ी है और कई शहरों में बादल छा गए हैं. जिसके चलते बारिश भी हो रही है. बारिश का दौर फिलहाल बना रहेगा. अगले 36 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में कहीं-कहीं बादल की गरज देखी जा सकती है. वहीं चंडीगढ़ में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
पढ़ें:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण: बलराज कुंडू ने उठाया सरपंचों का मुद्दा, विस्थापितों को सरकार देगी मकान
चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट अनुसार चंडीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, और जींद में आने वाले 48 घंटों में गरज-चमक और तेज हवाएं देखी जा सकती हैं. वहीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहबाद, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी में आने वाले 48 घंटों में ओलावृष्टि के साथ गरज व घने बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.