हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: मौसम में अचानक आए बदलाव से हरियाणा के कुछ जिलों में फिर गिरा पारा - chandigarh latest news

पहाड़ी इलाकों में मौसम में हुए बदलाव का असर हरियाणा (haryana weather update) और इसके आसपास के राज्यों में भी देखा जा रहा है. एक बार फिर से हरियाणा के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है.

haryana weather update minimum temperature in haryana meteorological department
हरियाणा के कुछ जिलों में फिर गिरा पारा

By

Published : Feb 3, 2023, 1:14 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में गुरुवार को पूरे दिन धूप खिली रहने के बाद शुक्रवार को अचानक आसमान में बादल छाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर में बादल छाने का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है. जिससे हरियाणा के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आर्द्रता, हवा, बारिश की संभावना आदि भी अपना प्रभाव छोड़गी.

हरियाणा के सभी जिलों में गुरुवार को दिन भर तेज धूप देखी गई थी. हरियाणा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिनों तक दिनभर तेज धूप खिली रहने की संभावना जताई थी लेकिन शुक्रवार सुबह ही उत्तर भारत में बादलों की घनी चादर देखी गई. ‌जिसका कारण जम्मू कश्मीर में हुए मौसम के बदलाव को बताया जा रहा है. जिसके कारण हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है.

पढ़ें:फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला: 36वें अंतरराष्ट्रीय मेले को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम

जहां गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी देखी गई ‌थी, वहीं अब प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में न्यूनतम तापमान हिसार जिले में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही महेंद्रगढ़ में 5.5, अंबाला और यमुनानगर में 6.0, करनाल में 6.2, नारनौल में 6.5, फतेहाबाद में 6.7, जगदीशपुर में 6.5, भिवानी में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें:बिना मिट्टी के हवा में की जा रही आलू की खेती, जानिए क्या है एयरोपोनिक तकनीक

मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 2 दिन धूप खिली रहने की संभावना है. इसके साथ ही उच्च स्तर पर बादल भी छाए रहेंगे. यह बादल बारिश वाले नहीं हैं. वहीं नार्थ ईस्ट और वेस्ट से चलने वाली हवाओं के कारण मौसम धूप छांव वाला ही बना रहेगा. इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, जिसके कारण ठंड बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details