चंडीगढ़:चंडीगढ़ में गुरुवार को पूरे दिन धूप खिली रहने के बाद शुक्रवार को अचानक आसमान में बादल छाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर में बादल छाने का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है. जिससे हरियाणा के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आर्द्रता, हवा, बारिश की संभावना आदि भी अपना प्रभाव छोड़गी.
हरियाणा के सभी जिलों में गुरुवार को दिन भर तेज धूप देखी गई थी. हरियाणा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिनों तक दिनभर तेज धूप खिली रहने की संभावना जताई थी लेकिन शुक्रवार सुबह ही उत्तर भारत में बादलों की घनी चादर देखी गई. जिसका कारण जम्मू कश्मीर में हुए मौसम के बदलाव को बताया जा रहा है. जिसके कारण हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है.
पढ़ें:फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला: 36वें अंतरराष्ट्रीय मेले को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम