हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अगले 5 दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - हरियाणा मौसम बारिश अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों की रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

haryana weather update
haryana weather update

By

Published : Jun 11, 2021, 9:04 PM IST

चंडीगढ़:मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से अगले पांच दिन तक हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों की रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि, वीरवार रात को भी हरियाणा के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. आने वाले दिनों में हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसे प्री मानसून माना जा रहा है जो 15 से 16 जून तक चल सकता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: सोते हुए 2 लोगों पर गिरी आसमानी बिजली, 1 की गई आंख की रोशनी

उत्तरी हरियाणा के कई हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है. हरियाणा के कई जिलों में तापमान गिरा है. हालांकि हिसार और नारनौल का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की जो संभावनाएं जताई गई हैं. उससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें-नूंह में तेज आंधी में उखड़े खंभे, कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details