चंडीगढ़:मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से अगले पांच दिन तक हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों की रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बता दें कि, वीरवार रात को भी हरियाणा के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. आने वाले दिनों में हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसे प्री मानसून माना जा रहा है जो 15 से 16 जून तक चल सकता है.