चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश और कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर हरियाणा, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा मौसम सामान्य रहने वाला है. आज प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.
हरियाणा मेंमौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त ऊपर बना हुआ है. इसकी धुरी लोंग के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है.
ये भी पढ़ें:Viral Fever In Faridabad: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रही बीमारियां, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान, जानिए लक्षण और कैसे करें बचाव
हरियाणा में अधिकतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 17 अक्टूबर को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. नारनौल में अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद पानीपत जिले के ऊझा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. यमुनानगर में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 17 अक्टूबर को पंचकूला में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पंचकूला में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार 16 अक्टूबर को पंचकूला में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, सोमवार 16 अक्टूबर को फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा 17 अक्टूबर को करनाल के उचानी में न्यूनतम तापमान 15.8 और जींद के पिंडारा में 15.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:IMD predicts rains: देश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी हिस्से में आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान