चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में काकभुशुंडी झील के पास फंसे पांच ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू (haryana trekkers rescue in uttarakhand) कर लिया गया. सभी ट्रेकर्स हरियाणा के रहने वाले हैं. बदरी केदार मंदिर समिति (badri kedar temple committee uttarakhand) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और स्थानीय व्यक्ति के अलावा हेमकुंड साहिब में हेली सेवा दे रही डेक्कन कंपनी के सहयोग से सभी लोगों को सुरक्षित बचाया.
जानकारी के मुताबिक काकभुशुंडी झील (kakbhushundi lake chamoli uttarakhand) के पास जिन ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया गया है, वो सभी दो दिन पहले ट्रेकिंग के लिए गए थे. हरियाणा के रहने वाले पांचों ट्रेकर काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. इस दौरान डेक्कन कंपनी के हेली कोऑर्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुंडी झील में पांच लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने तत्काल बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को इसकी जानकारी दी.