दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला बनीं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मेघना चौटाला टेबल टेनिस फेरडेरशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं. इस संबंध में टीटीएफआई की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. (Meghna Chautala TTFI President) (Dushyant Chautala wife Meghna Chautala) (president of Table Tennis Federation of India)
राजस्थान के सीकर क्षेत्र में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी (Gangster Raju Thehat shot dead) थी. इसमें हरियाणा के चरखीदादरी जिले को दो गैंगस्टर भी शामिल थे. राजस्थान पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके परिजनों का कहना है कि दोनों बेकसूर हैं.
कृषि मंत्री का अधिकारियों को निर्देश: जलभराव के पानी को निकलवाकर जल्द करवाएं फसलों की बिजाई
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जल भराव के कारण फसलों की बुआई में हो रही देरी को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिन जिलों में जलभराव की समस्या है, उन जिले के उपायुक्तों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, पानी की निकासी जल्द सुनिश्चित करें ताकि किसान समय पर फसलों की बुवाई कर सकें. पढ़ें पूरी खबर... (Sowing of crops in Haryana)
शक्ति सिंह गोहिल को बनाया गया हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी, नोटिफिकेशन जारी
कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को सोमवार को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है. जबकि, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. (Shakti Singh Gohil haryana congress in charge)
हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, तीन मंत्रियों पर गिर सकती है गाज
एक बार फिर से हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल (haryana cabinet reshuffle) की सुबगुहाट होने लगी है. चर्चाएं ये भी हैं कि कुछ मंत्रियों के कामकाज से हाई कमान खुश नहीं है. जिस वजह से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है.