हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा आज, पंचकूला में चुनाव आयोग की होगी पीसी
राज्य चुनाव आयोग शुक्रवार को पंचकूला में हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा करने वाला है. आयोग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं शुक्रवार से ही पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए हरियाणा के 9 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
हरियाणा में पंचायत चुनाव का पहला चरण: आज से शुरू होंगे नामांकन, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई (Nomination for Panchayat elections) है. इसके साथ ही हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब के बीच अहम बैठक आज, जल्द हो सकता है समाधान
सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर आज पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों बैठक होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद इस मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा.
फिर बढ़े हरियाणा में पेट्रोल डीजल के दाम, यहां देखें आपकी जेब पर कितना पड़ा असर
सरकारी तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए (Petrol and Diesel New Rate In Haryana) हैं. बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. इसके तुरंत बाद ही नए रेट पर तेल की बिक्री शुरू हो जाती है.
हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज के नए रेट
हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हरी सब्जियों की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम (Fruits and Vegetables Price in Haryana) जारी कर दिए हैं.
नूंह में बारिश के बाद जलभराव से बने बाढ़ से हालात, विधायक आफताब अहमद ने लिया जायजा
नूंह में भी बारिश की वजह से कई गांवों में जलभराव (water logging in nuh) हो गया है. जलभराव इतना है कि गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं.
चंडीगढ़ के पीयू छात्रसंघ चुनाव में इनसो-एबीवीपी मिलकर लड़ेगी चुनाव, हुआ प्रत्याशियों का ऐलान
पीयू छात्र संघ चुनाव अब इनसो और एबीवीपी मिलकर लड़ेगी. इस गठबंधन में हिमाचल के छात्र संगठन भी उनके साथ है. चार में से दो सीटों पर इनसो चुनाव लड़ेगी, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर एचपीएसयू-हिमसू का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.
आदमपुर चुनाव पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री, कहा: जो पार्टी सत्ता में होती है चुनाव उसी के पक्ष में जाता है
हिमाचल प्रदेश के ऊना से वंदे भारत रेल की शुरुआत को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल के लिए एक बड़ी सौगात है. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा आदमपुर चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जो पार्टी सत्ता में होती है चुनाव उसी के पक्ष में जाता है.
गुरुग्राम में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हमला, बाहर निकाल मस्जिद में लगाया ताला
साइबर सिटी गुरुग्राम में नमाज का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. दरअसल पटौदी के भोड़ा कलां एरिया में कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हमला कर दिया है. आरोप है कि इन शरारती तत्वों ने नमाज पढ़ रहे लोगों से मारपीट कर उन्हें बाहर निकाल दिया.
CM Flying raid in sonipat: सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज में मारा छापा, एक गिरफ्तार
सोनीपत में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक व्यक्ति को सीएम फ्लाइंग ने गिरफ्तार कर (CM Flying raid in sonipat) लिया है. सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है.