हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के लिए आवेदन की तिथि, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की तरफ से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा के आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई है. छात्र एक जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
खेल स्टेडियम के लिए पूरे प्रदेश में चल रहा मैपिंग का काम, गुरुग्राम साइंस सिटी के लिए SIT का गठन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दौरों के दौरान होने वाली विकास घोषणाओं की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधूरे पड़े कार्यों को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया. सीएम गुरुग्राम में साइंस सिटी बनाने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में एक एसआईटी (SIT formed for Gurugram Science City) का गठन भी किया.
हरियाणा के गांवों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का होगा इंतजाम- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा शहर और गांवों को गंदगी मुक्त करने के लिए सरकार नई योजना पर विचार कर रही है. इस योजना के तहत गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा (door to door garbage collection in haryana) उठाने का इंतजाम किया जायेगा. ये जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.
कुरुक्षेत्र जिला जेल की जमीन पर पेट्रोल पंप (petrol pump in kurukshetra jail) स्थापित किया गया है. इस पेट्रोल पंप का संचालन कैदियों द्वारा किया जाता है. सुबह 7 बजे से कैदियों की ड्यूटी शुरू होती है.
यमुनानगर में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, रिमांड पर आरोपी
यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की (Smack Smuggler Arrested In Yamunanagar) है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और उससे कई खुलासे होने की उम्मीद है.