हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 9 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 7, 2020, 9:00 PM IST

1. 'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'

राम रहीम को एक दिन की पैरोल दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि सरकार उपचुनाव में फायदा चाहती थी इसके लिए एक दिन पैरोल दिया.

2. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मिलकर सदन में किया ड्रामा: बलराज कुंडू

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा के सत्र को लेकर मनोहर सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा.

3. हरियाणा पंचायती राज में 'ऑड-ईवन' और लॉटरी सिस्टम के जरिए होगी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी

सरकार ने पंचायती राज से जुड़े इस विधेयक में संशोधन करते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इनमें पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देना शामिल है. इस नई प्रणाली के तहत ट्रांस जेंडर भी चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे. इसलिए इसको 'अदर देन वुमेन' भी कहा गया है.

4. कांग्रेस और बीजेपी मिलकर ले रहे जन विरोधी फैसले- अशोक तंवर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस पर साथ मिलकर काम करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की नीतियों से आज हर वर्ग परेशान है. वहीं तंवर ने नई पार्टी बनाने को लेकर भी संकेत दिया.

5. राम रहीम को गुपचुप तरीके से मिली एक दिन की पैरौल, जेल मंत्री ने दी सफाई

गुरमीत राम रहीम को मिले एक दिन के पैरोल पर जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मां बीमार थी इसलिए मिलवाने ले गए थे.

6. अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

अभय चौटाला ने कहा कि छोटी उम्र के बच्चों की मौत हुई है. सरकार को इसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए 302 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

7. फरीदाबाद के मच्छघर गांव में कथित जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत

फरीदाबाद जिले में दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई है. मरने से पहले दोनों युवकों ने शराब पी थी. जिसके बाद से ही दोनों की तबीयत खराब थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

8. वन नेशन, वन मार्केट: हरियाणा की मंडी में धान नहीं बिकने पर हाईकोर्ट पहुंचा यूपी का किसान

उत्तर प्रदेश के किसान ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. किसान का कहना है कि वो धान को बेचने के लिए हरियाणा की मंडी में आया था, लेकिन हरियाणा सरकार ने उसकी धान की फसल खरीदने से इंकार कर दिया.

9. HC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जीबी सिंह ढिल्लों, 'फिजिकल हियरिंग होगी प्राथमिकता'

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जीबी सिंह ढिल्लों नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने 1056 वोट पाकर दयाल प्रताप रंधावा से जीत हासिल की है.

10. गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम

गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी दिवाली से पहले दो और लोगों की हत्या करने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details