हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन किल्लत पर क्या बोले सीएम, चंडीगढ़ में शिक्षकों के लिए जारी फरमान, पढ़ें अबतक की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा ताजा खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today
ऑक्सीजन किल्लत पर क्या बोले सीएम, चंडीगढ़ में शिक्षकों के लिए जारी फरमान, पढ़ें अबतक की 10 बड़ी खबर

By

Published : Apr 29, 2021, 9:08 PM IST

1. VIDEO: एक मां की बेबसी देख आप रोक नहीं सकेंगे अपने आंसू, लेकिन नहीं पसीजा इन लोगों का दिल

सोनीपत जिले में एक बेबस मजबूर मां की ये बेहद मार्मिक वीडियो है. जिसमें वो अपने कोरोना संक्रमित बच्चे के लिए जरूरी ऑक्सीजन प्लांट पहुंच गई. वो महज एक सिलेंडर के लिए रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा.

2. गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत पर सीएम का गोलमटोल जवाब, बोले- नजर बनाए हुए हैं, समस्या नहीं है

यमुनानगर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर हर वक्त कोशिश कर रही है कि जहां-जहां ऑक्सीजन की कोई समस्या आ रही है, उसे भी पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही स्थितियों पर काबू पा लिया जाएगा.

3. बड़ी राहत: अब हरियाणा में बंद नहीं होंगे 10 से 25 छात्र वाले स्कूल, लेकिन ये होगी शर्त

हरियाणा सरकार की ओरसे फैसला लिया गया है कि अब 10 से 25 छात्र वाले स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा. ऐसा करके सरकार ने करीब 550 सरकारी स्कूलों को राहत देने का काम किया है.

4. ये हाल है हरियाणा का: कोरोना पॉजिटिव हरियाणा पुलिस के जवान को नहीं मिल रहा इलाज, जान बचाने की मांग रहा भीख

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हरियाणा में स्थिति भयावह होती जा रही है. अस्पतालों में जगह ना मिलने के कारण बाहर मरीजों की लाइन लगी है. फरीदाबाद में तो पुलिसकर्मी भी जान की भीख मांगता नजर आया.

5. जींद अस्पताल में मरीजों से लापरवाही मामला: सीएम मनोहर लाल ने लगाई CMO को फटकार

सीएम मनोहर लाल ने दौरे के दौरान जब संक्रमित मरीजों के परीजेनों से हाल चाल पूछा तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उनके दौरे से ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके दौरे वजह से अभी तक कोरोना मरीजों को खाना-पानी तक नहीं नसीब हो पाया.

6. कोरोना से बचना है तो लें भरपूर नींद, डॉक्टर से जानिए कितने घंटे सोना है बेहद जरूरी

पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा ने वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी से बातचीत की.

7. चंडीगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां तो होंगी, लेकिन शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे टीचर्स

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में इस बार मई से एक महीने की गर्मियों की छुट्टियां होने जा रही हैं. ऐसे में टीचर्स को स्कूल नहीं आना है, लेकिन इन छुट्टियों के दौरान स्कूल के शिक्षक शहर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे.

8. पानीपत का मॉडल टाउन एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित, इन चार कॉलोनियों में आए 363 केस
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी ने मॉडल टाउन एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिले की चार कॉलोनियों में अब अघोषित लॉकडाउन लागू होगा.

9. रेवाड़ी के इस कोविड सेंटर में 150 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था, राज्यमंत्री बनवारी लाल ने किया निरीक्षण

बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा ने जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

10. 1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन

एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार ने कुल 66 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से कोविशील्ड की 40 लाख वैक्सीन डोज़ जबकि 26 लाख कोवैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details