हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - crime news haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
haryana top ten news

By

Published : Jun 8, 2020, 7:01 AM IST

1. अनलॉक 1.0 : आज से खुलेंगे मॉल, होटल-रेस्तरां और धार्मिक स्थल

लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलने जा रहे हैं. इनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वहीं मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं होगा.

2. पंचकूला: 8 नहीं 9 जून को खुलेंगे माता मनसा देवी मंदिर के कपाट

ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन-5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पंचकूला के प्राचीन श्री मनसा देवी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं लेकन मंदिर को 9 जून को खोला जाएगा.

3. रविवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 496 नए केस और 4 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. रविवार को प्रदेश में 496 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4448 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं

4. सीएम के अधिकारियों को आदेश, जल्द शुरू करें किसान मित्र योजना

राज्य में छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने ‘किसान मित्र योजना’ को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति दूध उत्पादकता में भी देश का एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना पर तेजी से कार्य करने को कहा है.

5. दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर जताई आपत्ति, कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात

कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी की तरफ से आयोजित होने वाले वर्चुअल रैली पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि आज पूरी दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

6. MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी

केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना काल में 3 लाख करोड़ रुपये एमएसएमई के लिए रखा गया है. देश की जीडीपी में 40 प्रतिशत योगदान एमएसएमई का रहता है इसलिए उद्योगों को राहत देने के लिए इतनी बड़ी राहत राशि का एलान किया गया था, हालांकि सरकार के इस पैकेज में लोन पर जो 9.25 फीसदी की ब्याज दर तय की गई थी वो उद्योगपतियों के गले नहीं उतर रही है. वहीं एक्सपर्ट भी ब्याज दर को ज्यादा बता रहे हैं.

7. हरियाणा और पाकिस्तान से जुड़ा है एटलस साइकिल का इतिहास, 1951 में ऐसे हुई थी शुरूआत

देश की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी में से एक एटलस के सभी प्लांट बंद हो गए हैं. विश्व साइकिल दिवस पर गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित एटलस का आखिरी कारखाना भी बंद कर दिया गया. जिससे कंपनी में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

8. सरकार देर से लाई योजना, वैकल्पिक फसलों की बुआई का सीजन निकल चुका- किसान

खरीफ के सीजन में धान की फसल की अधिक खेती होना भू-जल स्तर नीचे गिरने के मुख्य कारणों में से एक हैं. गिरता हुआ भू-जल स्तर चिंता का विषय बनता जा रहा है. इस दिशा में अब सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना बनाई है, जिसके तहत किसानों को धान को छोड़कर दूसरी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

9. कोरोना ने बदल दिया है खेल का मैदान, शाहबाद के हॉकी मैदान पर अब ऐसे हो रही प्रैक्टिस

शाहाबाद की हॉकी एकेडमी जहां सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी आकर अभ्यास किया करते थे. वहां कोरोना वायरस के कारण बहुत कुछ बदल गया है. कोरोना संकट के बीच वर्तमान समय में खिलाड़ी एक दूसरे से दूर खड़े होकर पूरी एहतियात के साथ अभ्यास करते हैं.

10. रविवार को हुई बारिश किसानों के लिए फायदेमंद, इन फसलों की कर सकते हैं बिजाई

रविवार को जींद और आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बारिश के चलते तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा. वहीं इस बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. किसान अब मूंग, तिल और बाजरे की बिजाई कर सकते हैं. हालांकि रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी लोगों के लिए परेशानी बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details