1. अनलॉक 1.0 : आज से खुले मॉल, होटल-रेस्तरां और धार्मिक स्थल
लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं. इनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वहीं मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं होगा.
2. पंचकूला: 8 नहीं 9 जून को खुलेंगे माता मनसा देवी मंदिर के कपाट
ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन-5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पंचकूला के प्राचीन श्री मनसा देवी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं लेकन मंदिर को 9 जून को खोला जाएगा.
3. धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 के पहले चरण में आज से खोले जा रहे धार्मिक पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाएं व शॉपिंग मॉल्स खोले जा रहे हैं. इस सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को मानते हुए हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है.
4. रविवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 496 नए केस और 4 की मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. रविवार को प्रदेश में 496 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4448 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं
5. सीएम के अधिकारियों को आदेश, जल्द शुरू करें किसान मित्र योजना
राज्य में छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने ‘किसान मित्र योजना’ को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति दूध उत्पादकता में भी देश का एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना पर तेजी से कार्य करने को कहा है.