हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 28 november 9 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 28, 2020, 8:58 PM IST

1. किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि इस आंदोलन का खालिस्तानी कनेक्शन भी है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने मौजूदा हालात के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मदार ठहराया है.

2. 'कभी वो किसानों को खालिस्तानी बताते हैं तो कभी मुझे दोष देते हैं, उन्हें दिमागी इलाज करवाना चाहिए'

एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान आंदोलन का जिम्मेदार पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर हरियाणा के सीएम को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं.

3. 'हरियाणा के सीएम ने किया किसानों का अपमान, शिकायत सुनने की जगह ना करें खालिस्तान की दलाली'

किसानों के आंदोलन में कथित खालिस्तानियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

4. योगराज सिंह: प्रधानमंत्री ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है

पंजाबी एक्टर और क्रिकेटर युवराज के पिता योगराज सिंह ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्नदाता की पीठ में छूरा मारा है. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

5. अगर दिल्ली से हरियाणा या हरियाणा से दिल्ली जाना है तो यहां जानिए कौन-से बॉर्डर खुले हैं

हरियाणा-दिल्ली झरोदा बॉर्डर, धनसा बॉर्डर, दौराला बॉर्डर, बदुसारी बॉर्डर, कपासहेडा बॉर्डर, रजोकरी एनएच 8 बॉर्डर, बिजवासन बॉर्डर, पालम विहार बॉर्डर और ढूंडेरा बॉर्डर खुले हुए हैं.

6. किसानों को समर्थन देने सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर बब्बू मान

किसान आंदोलन में कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद अब मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान भी सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों को अपना समर्थन दिया.

7. वन नेशन, वन मार्केट का क्या? राजस्थान का बाजरा हरियाणा में नहीं बिकने देंगे- सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक ट्विट से वन नेशन, वन मार्केट के दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहें हैं. ट्विट में बाजरा खरीद की जानकारी देते हुए सीएम ने लिखा है की पड़ोसी राज्य का बाजरा हरियाणी की अनाज मंडियों में नहीं बिकने दिया जाएगा.

8. जींद में दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने सीवर के मैनहोल, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

जींद शहर की सड़कों पर बने मैनहोल इन दिनों दोपहिया वाहनों के लिए समस्या का कारण बन गए हैं क्योंकि इनकी वजह से आए दिन कोई ना कोई बाईक सवार दुर्गघटना का शिकार हो जाता है. वहीं रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के लोगों का कहना है कि इसमें एनएचएआई और जिला प्रशासन की तालमेल की कमी है तभी ये समस्या बनी हुई है.

9. हिसार एसटीएफ ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हिसार एसटीएफ ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

10. पंचकूला: पंजाब के नवाशहर में स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में 7 लोगों पर किया मामला दर्ज

स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के दौरान अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की मशीन बरामद की है और फर्जी डॉक्टर्स को गुरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details